Chelusaion #Tourism Place

Chelusaion #Tourism Place best tourism place in uttrakhand india Chelusain Dawarikhal Pauri Garhwal Uttrakhand India
(1)

आवश्यक सूचना।।आप सभी को जानकर हर्ष होगा कि, श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ सप्ताह २०२४ का आयोजन किया जा रहा है; यह कार्यक्रम निस...
10/06/2024

आवश्यक सूचना।।

आप सभी को जानकर हर्ष होगा कि, श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ सप्ताह २०२४ का आयोजन किया जा रहा है; यह कार्यक्रम निस्वार्थ भाव से स्थानीय लोगों की भूमिका पर ही आधारित है!
आप सभी लोगों से प्रार्थना है कि आप सभी खुले मन से दान एवं सहयोग, पूजा क्रम में यजमान बनने के लिए, सहयोग की कृपा करें!!
अगर आप स्वेच्छा से किसी प्रकार का दान या दक्षिण देना चाहते हैं, तो आपसे हाथ जोड़कर निवेदन है कि आचार्य श्री कृष्ण ज़ख्मोला जी से संपर्क करके, इस कार्यक्रम को गति एवं सहयोग प्रदान करने की कृपा करें।

अधिक जानकारी एवं सहयोग राशि देने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें!!
नाम: आचार्य श्री कृष्ण ज़ख्मोला जी
संपर्क सूत्र: +91 9761632193
(आचार्य जी का मूल गांव छाम के है)

#हर्बल_टी_विशेषज्ञ #वंश_परंपरागत_वैद्य #सुनील_दत्त_कोठारी #खाद्य_वस्तु
Chelusaion Place

आप सभी का इस कार्यक्रम में स्वागत है!!भंडारी बंधुओ द्वारा सुंदर आयोजन एवं खेतडिया ग्राम समिति द्वारा।।कोठारी पर्वतीय विक...
07/06/2024

आप सभी का इस कार्यक्रम में स्वागत है!!
भंडारी बंधुओ द्वारा सुंदर आयोजन एवं खेतडिया ग्राम समिति द्वारा।।

कोठारी पर्वतीय विकास समिति

30/04/2024

मेरा चलूसैन मेरी पहचान।।

आपका चलूसैन की धरती पर स्वागत है, अगर आप इस क्षेत्र के स्थाई नागरिक हेतु यह आलेख आपके लिए महत्वपूर्ण है। अगर आप इस इलाके में पर्यटन या कुछ व्यापार करना चाहते हैं, तो यह बहुत ही महत्वपूर्ण है।
जब आप चलूसैन की धरती पर उतरेंगे तो देखेंगे यहां पर प्रत्येक व्यक्ति आपसे तहजीब एवं बुद्धिमता से बात करेंगे, इस पूरे इलाके के लोग शराब तक नहीं पीते हैं, और तो और लोग शराब को पीकर सड़क पर भी नहीं घूमते हैं, यहां पर ब्राह्मण की जाति का बड़ा ही सम्मान होता है।
राजपूत यानी ठाकुर लोगों की आस्था सिर्फ इस इलाके में देखी जा सकती है। ठाकुरों का ब्राह्मण व भावनाओं में बड़ा विश्वास है। हर जाति का व्यक्ति जो यहां पर स्थाई है रोज अपने घर में दिया एवं पूजा पाठ करता है, वह प्रत्येक जाति का व्यक्ति तिलक भी लगता है।
ब्राह्मणों को कोई भी व्यक्ति अपशब्द नहीं कहता है, वह दया भाव से पूजता भी है। यहां के स्थाई दुकानदार उधार होने पर भी किसी व्यक्ति से अपशब्द नहीं बोलते हैं, तथा हर परिस्थिति में उसका साथ देते हैं।
चलूसैन में बेटी बहनों की इज्जत बहुत होती है, कोई किसी की बहन व बेटी की तरफ गलत नजर से नहीं देखता है। खासकर प्रत्येक व्यक्ति बेटी व बहू का बहुत सम्मान देता है।
अगर किसी भी जाति का कोई काम हो तो प्रत्येक जाति के व्यक्ति को सम्मान के साथ बुलाते हैं।
यहां पर राजपूत ठाकुर लोगों को निशुल्क भोजन अवश्य देते हैं वह ठाकुर लोग बड़ी पराक्रमी और बहादुर है तथा विवेक के साथ निर्णय लेते हैं।
इस क्षेत्र में कोई व्यक्ति मर जाए तो हर जाति का व्यक्ति एकत्र होकर प्यार भाव दिखाते हैं। यहां का कोई भी व्यक्ति किसी भी व्यक्ति के घर जाकर उसको धमकता नहीं है,डरता नहीं। उधार होने पर मरने की धमकी भी नहीं देता है।
मेरा चलूसैन मेरी पहचान है।।
यहां के गाड़ी ड्राइवर वर्ग हमेशा सेवाशील है, लोगों से हमेशा प्यार सहयोग के साथ एक ही है। चलते-चलते कोई बीमार व्यक्ति आपको नहीं मिलेगा क्योंकि मेरे चलूसैन के लोग उसका घर तक छोड़कर आते हैं।
यहां के स्थानीय लोग शराब का सेवन तक नहीं करते हैं, ना मीट मांस खाते हैं ना ही उसका व्यापार एवं बेचते हैं। यहां के स्थानीय लोग गाय भैंस को बेकार होने पर जंगलों में नहीं छोड़ते हैं तथा जीवन भर सेवा करते रहते हैं।
परिवार के प्रत्येक व्यक्ति अपनी माता-पिता वभाई बहन के साथ साथ ही रहता है, उनसे अलग होने की सोचता भी नहीं है।
मेरे चलूसैन में आपको कहीं भी चोरी जुआ आदि खेलते कोई भी नहीं मिलेगा। स्थानीय लोगों का भरोसा है कि भैरव बाबा गलत काम करने वालों का तुरंत बुरा करता है, इस आस्था एवं डर के कारण कोई भी गलत काम नहीं करता है।
मेरे चलूसैन में कोई किसी की पैतृक जमीन को हड़प्प या दबता नहीं है। खासकर विशेष बात अपनी जमीन को किसी बहरीय व्यक्ति को नहीं बेचता है, इस घोर पाप से सभी डरते हैं।
कुल मिलाकर यहां पर कोई किसी का अपमान नहीं करता है, वह सभी अमीर गरीब आपस में मिलकर रहते हैं। तथा वचनवध एवं परिवार का सदस्य समझ कर एक दूसरे की सहायता करने के लिए तत्पर रहते हैं। वास्तव में स्वर्ग है मेरा चलूसैन!!!
कुल मिलाकर बेमानी शब्द आपको सुनने को भी नहीं मिलेगा चाहे वह घर ,दुकानदार हो या फिर मकान मालिक या फिर किराएदार!

क्या कभी आपने ऐसा सोचा है; आजीविका!!चेलुसन जैसी जगह पर अगर कोई स्थानीय व्यक्ति प्रत्येक दिन ₹100 की लाभांश कमाता है, यान...
14/04/2024

क्या कभी आपने ऐसा सोचा है; आजीविका!!

चेलुसन जैसी जगह पर अगर कोई स्थानीय व्यक्ति प्रत्येक दिन ₹100 की लाभांश कमाता है, यानी कि कोई भी कार्य करके ₹100 कमा लेता है , मासिक ₹3000 तो वह सबसे सुखी इंसान हैं। परंतु आज गांव की भूमि पर किसी भी कार्य के द्वारा प्रत्येक दिन बचत के रूप में ₹100 भी नहीं कमा पाता है ,यह तो रही एक व्यक्ति की कहानी परंतु ठीक शादीशुदा व्यक्ति की मासिक कमाई 7000 से 8000 रुपए तो होनी ही चाहिए तभी वह व्यक्ति बचे हुए रुपए में एक या दो खेतों को आबाद करके वह अपनी आर्थिक भार व्यवस्था को मजबूत कर सकता है।
परंतु यह कहानी यही पूरी नहीं होती आज के बदलते हुए दौर की जरूरत है प्रत्येक व्यक्ति के आगे मुंह खोल कर खड़ी होती हैं, बच्चों की फीस,सामान्य मोबाइल का बिल, बिजली का बिल, गैस का बिल, साथ ही साथ आधुनिक बच्चों की डिमांड चाऊमीन पिज़्ज़ा जैसे खाद्य पदार्थ आदि।
सामान्य ग्रामीण व्यक्ति अपनी आजीविका तथा आधुनिक आवश्यकता के बीच में सामंजस्य से परिपूर्ण नहीं कर पा रहा, वह हमेशा चिंतित सा रहता है। उस पर कुछ सामान्य व्यक्ति की कार्यक्रम जैसे बच्चों की शादी, फिर स्वास्थ्य संबंधी रोगों के निदान तथा दवाई आदि का अतिरिक्त बोझ भी बना रहता है।
गांव में रहने वाले युवा लड़कों के लिए दुल्हन तक स्थानीय लोग नहीं देते हैं, उनका कहना है कि हमारी बेटी हमेशा घास एवं पैदल ही चलेगी क्या? तथा साथ ही साथ यहां की लड़कियों की शहरी लोग भी नौकरी का अनुभव ना होने के कारण, खाली घरेलू काम के लिए उनको उपयुक्त नहीं समझते हैं।
आज से 30 साल पहले चेलुसन मैं गिनी चुनी दुकानें थी, आस-पास के गांव हमेशा चेलुसन की मार्केट पर निर्भर रहती थी, परंतु आज लगभग प्रत्येक गांव में स्थानीय व्यक्तियों के द्वारा छोटी मोटी दुकानें चलाई जा रही हैं, अत्यधिक सड़कों के द्वारा जुड़ाव एवं निजी वाहनों की सुविधा हो जाने के कारण व्यक्ति विशेष बड़े शहरों से ही खरीदारी एवं समानांतर व्यवस्था बना देता है। आज लगभग 55 दुकानें शहर में उपस्थित होने पर भी व्यक्तियों की आवागमन लगभग 60 लोगों का ही हो पाता है जो खरीदारी के उद्देश्य से चेलुसन की मार्केट में आते हैं, सामान्यता स्थानीय दुकानों में भीड़ भाड़ तो देखी जा सकती है परंतु बिक्री का सामंजस्य उतना नहीं हो पाता है। स्थानीय लोगों के परिवारों में जहां सक्षम महिला है, उन परिवारों में थोड़ा दूध एवं घास का परिपूर्ण होने के कारण वह लोग अभी भी खेती के द्वारा थोड़ी बहुत स्थानीय सब्जियों का निर्वहन कर पाते हैं।
आज की आधुनिक दृष्टि से देखा जाए तो जहां एक और हम 2024 में अपना जीवन यापन कर रहे हैं वहीं दूसरी और गांव और भी निढाल होते जा रहे हैं, अपनी संस्कृति को बचाने का दायित्व सिर्फ गांव का ही होता है इस वजह से भी अतिरिक्त बोझ हमेशा स्थानीय लोगों पर बना रहता है।
कुछ परिवारों में कुछ व्यक्ति विशेष शारीरिक रूप से मजबूत होने के कारण पशुपालन के द्वारा भी आजीविका का निर्वहन करते हैं, परंतु यह व्यवस्था भी लगातार नहीं चलती है। समय अनुसार छिपी बेरोजगारी का सामना इस व्यवसाय को भी हमेशा बना रहता है।
गांव की व्यवस्था में खान पीन का निम्न स्तर होने के कारण स्थानीय लोग शारीरिक रूप से कमजोर होते जा रहे हैं, एवं चिंता ग्रस्त होने के कारण वह लोग उन कामों को करने में सक्षम ही नहीं हो पा रहे हैं जिसके लिए हमारी भौगोलिक अवस्था उपलब्ध संसाधन करवाती है।
हां थोड़ा बहुत व्यवसायिक सोच के साथ आपातकालीन सर्विस या दुकान देने वाले व्यवसाय थोड़ा यहां पर गांव की व्यवस्था में सफल माने जाते हैं ,क्योंकि वह सभी लोग बिना भुगतान के कार्य करेंगे ही नहीं?
आज स्थानीय व्यक्ति अपना संपर्क अन्य गांव से भी साथ नहीं पाता अन्य गांव के साथ पैदल चलने वाले रास्ते इतना कठिन हो गए हैं कि हमेशा बाघ भालू का खतरा बना रहता है, नहीं तो खाद्य पदार्थों की व्यवस्था अन्य गांव से भी विनिमय के माध्यम से चल सकती थी। परंतु कहानी यही है, कि कौन आए कौन जाए उससे बढ़िया भूखे रह जाए!!

जो व्यक्ति विशेष थोड़ी बहुत पेंशन की व्यवस्था पर निर्भर है वह भी यहां पर थोड़ा पनपने में लाभप्रद समझता है। परंतु उस अवस्था में उसके लिए बाजारी व्यवस्था से नवीन खरीदारी एवं शौक में कमी पाई जाती है।

स्थानीय क्षेत्रों में बढ़ते हुए शराब का प्रचलन एवं महिलाओं की कुंठा भाव से जीवन के पहलू को हमेशा कमजोर बना देता है।

शेष सर्वज्ञ ईश्वर ही है, उसी के हाथों हर व्यक्ति का कल्याण निहित है।

नमः शिवाय
🙏🙏🙏🙏

आप सभी का स्वागत है :- बलूनी स्वजनों  के द्वारा किया जाने वाला महायज्ञ एवं मूर्ति प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आप सभी का स्वा...
06/04/2024

आप सभी का स्वागत है :- बलूनी स्वजनों के द्वारा किया जाने वाला महायज्ञ एवं मूर्ति प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आप सभी का स्वागत है।।

Everyone #हर्बल_उत्पादन #वंश_परंपरागत_वैद्य #सुनील_दत्त_कोठारी #हर्बल_टी_विशेषज्ञ #ज्योतिष

21/08/2023

Address

H. No 53, Village Sila, Langoor Walla-1, Chelusain Dawarikhal , Tehsil-/Lansdown , District/Pauri Garhwal , Pin Uttrkhand
Rishikesh
246128

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chelusaion #Tourism Place posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Chelusaion #Tourism Place:

Videos

Share

Category


Other Tour Agencies in Rishikesh

Show All