Rakesh Jhunjhunuwala

Rakesh Jhunjhunuwala Welcome all of you !!!

आजादी की  #75 वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं
15/08/2021

आजादी की #75 वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं

26/01/2019

विरोधियों बहोत 'कटाक्ष' किये तुमने "मोदी" जी के ऊपर खैर अब आँखें खोलकर 'जवाब' पढ़ो और ये बताओ की सोनिया के 10 साल के शासन में इन्ही सवालों के क्या जवाब हैं तुम्हारे पास ?

➡ "काला धन"

● कटाक्ष : कितना 'काला धन आ गया भैय्या बताओ तो सही ?
● जवाब : अभी तक कुल 2 लाख 12 हज़ार करोड़ का "काला धन" वापस आ चुका है 2014 के बाद और अभी 2.89 लाख करोड़ जांच के दायरे में है तथा एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने 38.5 हज़ार करोड़ की संपत्ति जप्त की !

➡ "नोट बंदी"

● कटाक्ष : 'नोटबंदी' से क्या फायदा हो गया, बेकार करी ?
● जवाब : सिर्फ 'नोटबंदी' से 1 लाख 65 हज़ार करोड़ 'काला धन' पकड़ में आया और जप्त कर लिया गया और 'नोटबंदी' के तुरंत बाद 56 लाख टैक्स पेयर्स बढ़ गए तथा 2.1 लाख फर्जी कंपनियां बंद कर दी गईं !

➡ "गंगा सफाई"

● कटाक्ष : हाँ भैय्या तो 'गंगा' साफ़ हो गई ?
● जवाब : 'नमामि गंगे' कुल 10 साल का प्रोजेक्ट है और 30-नवंबर-18 तक 24,672 करोड़ रुपये के कुल 254 छोटे-बड़े प्रोजेक्ट्स जारी किये जा चुके हैं, 3,083 MLD क्षमता के नए ट्रीटमेंट प्लांट और 4,871 किलोमीटर की सीवर लाइन शामिल है, 31 बड़े प्रोजेक्ट्स पूरे हो चुके हैं और मार्च 2019 तक 70% तक गंगा साफ़ हो जाएगी !

➡ "स्मार्ट सिटी"

● कटाक्ष : कितने 'स्मार्ट सिटी' बन गए भैय्या ?
● जवाब : 'स्मार्ट सिटी' में 1.6 लाख करोड़ के कुल 3,000 छोटे बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, दिसंबर'18 तक 59 हज़ार करोड़ के प्रोजेक्ट्स ख़त्म हो गए या काम चल रहा है और 1.02 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स के टेंडर जारी किये जा चुके हैं ! 'स्मार्ट सिटी मिशन' के अंतर्गत देश के 100 शहरों में सीवर, बिजली, पार्क, पानी इत्यादि के प्रोजेक्ट चल रहे हैं !

➡ "एनपीए"

● कटाक्ष : मोदी के समय 'एनपीए' बढ़ गया और क्या किया 'मोदी' ने ?
● जवाब : मोदी के समय एनपीए बढ़ा नहीं, छुपा हुआ 10.3 लाख करोड़ का एनपीए सामने आया जो 2008 से 2013 के बीच हुआ था और हाँ उसमें से 2.61 लाख करोड़ रुपया वापस आ चुका है और अभी 1.8 लाख करोड़ और आ जायेगा अगले एक साल में !

➡ "बचत"

● कटाक्ष : कितना पैसा बचा लिया भैय्या तुम्हारे 'मोदी' ने ?
● जवाब : 'मोदी' पिछले साढ़े चार साल में रिकवरी और सब्सिडी से 9.2 लाख करोड़ रुपये बचा चुके हैं उसके अलावा 8.46 लाख करोड़ और बचा चुके हैं एनपीए रिकवरी और डिसइनवेस्टमेंट आदि से और अगले 1-2 साल में 11.81 लाख करोड़ रुपया और बचेगा, कुल हुआ 29.56 लाख करोड़ !

➡ "नौकरी"

● कटाक्ष : लोग बेकार बैठे हैं नौकरी है नहीं, कुछ नहीं हुआ ?
● जवाब : क्सो डाटा के अनुसार 1.6 करोड़ नौकरियां पिछले 1 साल में मिलीं, 1.43 करोड़ नौकरियां ऑटोमोबाइल सेक्टर में पैदा हुई, 1.42 करोड़ रोज़गार टूरिज्म में पैदा हुए, आईटी में 6 लाख और मोबाइल इंडस्ट्री में 6.7 लाख नौकरी मिलीं, खाली यही नहीं 3.49 करोड़ नए उद्यमी अपने पैरों पर खड़े हुए, सबसे बड़ी बात की अनएम्प्लॉयमेंट रेट घटकर 3.49% रह गया !

➡ "इकॉनमी"

● कटाक्ष : भैय्या, 'इकॉनमी' बैठी जा रही है ?
● जवाब : 'मोदी' के शाशन में औसत जीडीपी ग्रोथ रेट 7.3% रहा, खुदरा महंगाई दर 1962 के बाद सबसे कम 4.8% रही, अर्थव्यवस्था पर कर्ज का बोझ घटकर 69.08% रह गया !

दरअसल 'सवाल' या 'कटाक्ष' बहोत आसान होता है, सवाल सड़क-छाप भी कर सकता है परन्तु उनका जवाब थोड़ा कठिन होता है, सबसे बड़ी बात की ऐसे सवाल करने वालों को खुद उसका जवाब नहीं पता होता और शायद जाना भी नहीं चाहते पर आप जवाब पढ़ें और विरोधियों के मुँह पर बताएं !

Again

यह है आपके एक वॉट का असर...
22/01/2019

यह है आपके एक वॉट का असर...

21/01/2019

विरोधी पार्टी वाले सब कहते हैं कि मोदी जी ने क्या किया केवल टॉयलेट बनवाये झाड़ू निकाली सफाई करवाई नोट बन्दी करवाई। तो आईये आज ये माँ भारती का बेटा आपको अपने मन की बात बताता है कि उस माँ भारती के प्रिय पुत्र ने इन 4 सालों में क्या किया जो आज तक स्वतंत्र भारत के इतिहास में कोई नहीं कर पाया। अवश्य पढ़ें कहीं बीच में ही छोड़ दिया तो आपकी आँखे बंद ही रह जाएंगी सो पूरा अवश्य पढ़ें ,,,,
आज तक सुशील कुमार सरावगी की हर एक टिपणी को पढ़ा है तो इसे भी पढ़े,,,,हो सकता है इसे पढ़ने के बाद आपको मैं कांटा सा चुभने भी लग जाऊँ लेकिन कोई ग़म नहीं सत्य को सत्य ही कहूँगा असत्य नहीं,,,एक भी लिखित टिपणी झूठी हो तो आप मुझे प्रत्युत्तर दे सकते हैं,,,
----------------------------

*पहली उपलब्धि*,,,200 साल तक हमारे देश को गुलाम बनाने वाले ब्रिटेन में 53 देशों की मीटिंग में मोदीजी महा अध्यक्ष बने,,,इसी बात से हर एक भातीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाना चाहिए,,,

*दूसरी उपलब्धि*,,,,,UN मानवाधिकार परिषद में भारत की बड़ी जीत हुई है,,,सबसे ज्यादा वोटों के साथ बना सदस्य,, 97 वोटों की आवश्यकता थी मिले 188 वोट,,,, अब भी भारत की जनता पूछेगी की मोदी विदेश क्यूँ जाते हैं,,,,

*तीसरी उपलब्धि*,,,,दुनियाँ के 25 सबसे ताकतवर देशों की हुई लिस्ट जारी,,, भारत आया नम्बर चार पर हमसे आगे अमेरिका, रूस और चीन है,,,ये है मोदी युग,,,

*चौथी उपलब्धि*,,,,1 लाख करोड़ के पार पहुँचा GST का मासिक टैक्स कलेक्शन,,,,, ये है एक चाय वाले का अर्थशास्त्र,,,

*पाँचवी उपलब्धि*,,,,नए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने में अमेरिका और जापान को पीछे छोड़ भारत पहुँचा दूसरे स्थान पर,,,,

*छठी उपलब्धि*,,,,,2017-18 में दोगुना हुआ सौर ऊर्जा का उत्पादन,,,,
चीन और अमेरिका भी दंग है,,,

*सातवीं उपलब्धि*,,,,
भारत की आसमान छू रही GDP को देखकर,,,
भारत की GDP 8.2%, चीन की 6.7% और अमेरिका की 4.2%। अब भी कहेंगे भारतीय की मोदी विदेश क्यों जाते हैं,,,

*आठवीं उपलब्धि*,,,, जल थल ओर आकाश तीनों क्षेत्रों से सुपरसोनिक मिसाइल दागने वाला दुनियाँ का पहला देश बना भारत,,, ये है मोदी युग,,,अगर आपको गर्व हुआ हो तो जयहिन्द लिखना न भूलें,,,,

*नवीं उपलब्धि*,,,,,70 सालों में पाकिस्तान को कभी गरीब नहीं देखा,, लेकिन मोदी जी के आते ही पाकिस्तान कंगाल हो गया,,, दरअसल पाकिस्तान की कमाई का जरिया भारतीय नकली नोटों का व्यापार था,,,, जिसे मोदी जी ने खत्म कर दिया,,,

*दसवीं उपलब्धि* को भी पढ़ें,,,,,, एक बात समझ में नहीं आयी,,,
2014 में कांग्रेसी रक्षामंत्री ऐ.के. एंटोनी ने कहा था देश कंगाल है हम राफेल तो क्या छोटा जेट भी नहीं ले सकते,,,,पर मोदी जी ने ईरान का कर्ज भी चुका दिया,,
राफेल डील भी करली,, S-400 भी ले रहे हैं!
आखिर कांग्रेस के समय देश का पैसा कहाँ जाता था,,,?

*ग्याहरवीं उपलब्धि*,,,, सेना को मिला बुलेटप्रूफ स्कार्पियो का सुरक्षा कवच,,,
जम्मू कश्मीर में मिली सेना को 2500 बुलेटप्रूफ स्कार्पियो,,,

*बाहरवीं उपलब्धि*,,,,, अब आपको बताता हूँ भारत का इन 4 सालों में विकास क्या हुआ,,,
अर्थ व्यवस्था में फ्रांस को पीछे धकेल नम्बर 6 बना,,,

*तेहरवीं उपलब्धि*,,,,, ऑटो मार्केट में जर्मनी को पीछे छोड़ नम्बर 4 बना,,,

*चौदहवीं उपलब्धि*,,,,,,, बिजली उत्पादन में रूस को पीछे छोड़ नम्बर 3 बना,,,

*पन्द्रहवीं उपलब्धि*,,,,, टेक्सटाइल उत्पादन में इटली को पीछे छोड़ नम्बर 2 बना,,,

*सोलहवीं उपलब्धि*,,,,, मोबाइल उत्पादन में वियतनाम को पीछे छोड़ नम्बर 2 बना,,,

*सतरहवीं उपलब्धि*,,,,, स्टील उत्पादन में जापान को पीछे छोड़ नम्बर 2 बना,,,

*अठारहवीं उपलब्धि*,,,,, चीनी उत्पादन में ब्राजील को पीछे छोड़ नम्बर 1 बना,,,

इसको कहते हैं मोदी युग
मोदी सरकार में घाटी से हो रहा है आतंकियों का सफाया,,,
लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी नवीद जट को मार गिराया,,,
हिज्बुल से जुड़े 2 आतंकी ढेर,,
8 महीनों में 230 आतंकियों को 72 हूरों के पास जहन्नुम में पहुंचाया,,,

कांग्रेस राज में आतंकी दहशत फैलाते थे
मोदी राज में सेना आतंकियों के लिए दहशत बनी हुई है,,,
ये है मोदी राज का फार्मूला,,,,

मोदी जी की बढ़ती हुई ख्याति से सारा विपक्ष बौखला गया है कि अब उनके भ्रष्टाचारी हथकंडे कामयाब नहीं हो सकते तब एक अभिमन्यु का वध करने के लिए सारे भ्रष्टाचारिता के महारथी एक होकर चक्रव्यूह की रचना कर रहे हैं 2019 में मोदी को हराने के लिए,,,लेकिन उन भ्रष्टाचारी महारथियों को यह नहीं मालूम कि द्वापर के अभिमन्यु की चक्रव्यूह भेदन की शिक्षा माँ के गर्भ में ली गयी थी और वो भी केवल घुसने की बाहर निकलने की नहीं, लेकिन इस मोदी रूपी अभिमन्यु ने चक्रव्यूह के भेदन व उसे चकनाचूर करने की शिक्षा माँ के गर्भ से बाहर आकर इस माँ भारती से ली है जो अजेय है पराजेय नहीं है,,,,

आइए आज हम सब मिलकर एक संकल्प ले कि इस माँ भारती के पुजारी को 2019 में इतने भारी बहुमत से विजयी बनावें की वह आंकड़ा गिनीज बुक में दर्ज होकर रह जावे जिस आंकड़े को कोई छू भी न सके,,,,,

नमो नमो का उदघोष करते हुए 2019 में मोदी जी को वापस भारत का शहंशाह बनाएं।

धन्यवाद।

06/01/2019

जो लोग यह कहते फिर रहे है कि #रॉबर्ट_वाड्रा, #सोनिया, #कन्हैया, #पप्पू आदि के खिलाफ इतने सबूत है तो
#मोदी इनको गिरफ्तार क्यों नहीं करता,,,,,,??
उनके लिए श्री कृष्ण का एक पौराणिक आख्यान,,,,,,,

कंस की मृत्यु के पश्चात उसका ससुर जरासन्ध बहुत ही क्रोधित था, ओर उसने कृष्ण व बलराम को मारने हेतु मथुरा पर 17 बार आक्रमण किया......

प्रत्येक पराजय के बाद वह अपने विचारों का समर्थंन करने वाले तमाम राजाओं से सम्पर्क करता और उनसे महागठबंधन बनाता और मथुरा पर हमला करता ,
और श्री कृष्ण पूरी सेना को मार देते, मात्र जरासन्ध को ही छोड़ देते....

यह सब देख श्री बलराम जी बहुत क्रोधित हुये और श्री कृष्ण से कहा,.......

"बार-बार जरासन्ध हारने के बाद पृथ्वी के कोनों कोनों से दुष्टों के साथ महागठबंधन कर हम पर आक्रमण कर रहा है और तुम पूरी सेना को मार देते हो किन्तु असली खुराफात करने वाले को ही छोड़ दे रहे हो??"

तब हंसते हुए श्री कृष्ण ने बलराम जी को समझाया-

"हे भ्राता श्री जरासन्ध को बार बार जानबूझकर इसलिए छोड़ दे रहा हूँ कि ये जरासन्ध पूरी पृथ्वी से दुष्टों के साथ महागठबंधन करता है और मेरे पास लाता है और मैं बहुत ही आसानी से एक ही जगह रहकर धरती के सभी दुष्टों को मार दे रहा हूँ नहीं तो मुझे इन दुष्टों को मारने के लिए पूरी पृथ्वी का चक्कर लगाना पड़ता, और बिल में से खोज-खोज कर निकाल निकाल कर मारना पड़ता और बहुत कष्ट झेलना पड़ता। दुष्टदलन का मेरा यह कार्य जरासन्ध ने बहुत आसान कर दिया है"..

"जब सभी दुष्टों को मार लूंगा तो सबसे आखिरी में इसे भी खत्म कर ही दूंगा" चिन्ता न करो भ्राताश्री।

#कांग्रेस_महाठगबंधन !

18/12/2018

कर्ज माफी !

किसान के लिए दो तरह के लोन होते हैं ! एक होता है KCC ! दूजा होता है फसली ऋण !

KCC जमीन रहण (गिरवी) रखकर दिया जाता है। जिसके पास जमीन है वो बैंक जाए और बैंक द्वारा तय प्रति बीघा/हेक्टेयर के हिसाब से अपना लोन ले लेता है। यह जिसके पास जितनी जमीन है उसके हिसाब से हजारों से लेकर कई लाख तक मिल जाता है। इसमें रिश्वत वगैरह के अलावे पॉलिटकल झपाड़ नहीं रहते हैं।

दूसरा फसली ऋण सहकारी बैंकों के मार्फ़त दिया जाता है जिसके लिए पहले ग्राम सहकारी समिति जैसे किसी सिस्टम में सदस्यता लेनी होती है। फिर उसे सोसाइटी द्वारा रिकमंडेशन के बाद फसली ऋण दिया जाता है(गहन जानकारी के लिए नजदीकी सोसाइटी मैनेजर से समर्पक किया जाए)

फसली ऋण अमूमन पहले साल में 30 हजार तक देते हैं जिसे अगले साल बढाकर 50 हजार तक कर दिया जाता है। इससे ज्यादा का फसली ऋण मैंने आसपास में देखा नहीं ! अगर किसी को इससे ज्यादा मिला है तो उसके लाइजनिंग पहुंच का मामला बड़ा है फिर !

खैर ! फसली ऋण में नेतागिरी का भी रोल रहता है। गांव की सोसाइटी में जिस पार्टी का दबदबा होता है अमूमन उसी पार्टी के सपोर्टर को यह 50 हजार तक वाला फसली ऋण सहजता से मिलता नहीं दिलवा दिया जाता है। जिनका दबदबा नहीं रहता उनको कई प्रकार की तिकड़मबाजी करने पर यह मिल पाता है !

अब सरकार कौनसा लोन माफ करने का बोल रही है ! KCC या फसली ऋण ! अगर फसली वाला पेच फंसा रही है तो तय मानिए 50 हजार से ज्यादा इक्के दुक्के को छोड़कर किसी को फायदा नहीं मिलना है।

बड़ा फायदा लोन माफी में चाहते हैं तो पार्टी की झंडी की डंडी को छोड़कर अभी से चालू हो जाओ कि हमें तो KCC माफ करवाना है ! फसली ऋण का हम सलट लेंगे अपने आप !

नोट : किसी प्रकार की भूलचूक को करेक्ट करवा दें ! जितनी जानकारी थी उसके हिसाब से समझाने की कोशिश की है !

05/10/2018
24/09/2018

Must Read.
गाड़ियों के शोरूम पर जाईये, नए मॉडल्स पे वेटिंग चल रही है , ग्राहकों को 6-6महीने तक गाड़ियों का इंतेजार करना पड़ रहा है !

रेस्टोरेंट में खाली टेबल नहीं मिल रही है , लाइन लग रही है बहुत से रेस्टोरेंटस पर !

शॉपिंग मॉल में पार्किंग की जगह नहीं है इतनी भीड़ है।

सिनेमा हॉल अच्छा खासा बिज़नस कर रहे हैं !

कई मोबाइल कंपनियों के मॉडल आउट ऑफ स्टॉक हैं , एप्पल लांच होते हुए ही आउट ऑफ स्टॉक हो जा रहा है !

ऑनलाइन शॉपिंग के दौर में भी वर्किंग डे में भी शाम को बाजारों में पैर रखने को जगह नहीं है ,

रोज जाम जैसे हालात पैदा हो जाते हैं !

ऑनलाइन शॉपिंग इंडस्ट्री अपने बूम पर है !!!

मगर लोगो को कह रहे हैं कि पट्रोल १ रुपया बढ़ने से ऊनके कमर तोड़ दी है।

मेरे घर में जब बेमतलब की लाइटें जलती रहती हैं, पंखा चलता रहता है, टीवी चलता रहता है तब मुझे कोई तकलीफ नहीं होती परन्तु बिजली का दाम
दस पैसे बढ़ते ही मेरी अंतरात्मा कराह उठती है।

जब मेरे बच्चे सोलह डिग्री सेंटीग्रेड पर एसी चलाकर कम्बल ओढ़कर सोते हैं तब मैं कुछ नहीं बोल पाता लेकिन बिजली का रेट बढ़ते ही मेरा पारा चढ़ जाता है।

जब मेरा गीजर चौबीसों घंटे ऑन रहता है तब मुझे कोई दिक्कत नहीं होती लेकिन बिजली का रेट बढ़ते ही मेरी खुजली बढ़ जाती है।

जब मेरी कामवाली या घरवाली कुकिंग गैस बर्बाद करती है तब मेरी जुबान नहीं हिलती लेकिन गैस
का दाम बढ़ते ही मेरी ज़ुबान कैंची हो जाती है।

रेड लाइट पर कार का इंजन बन्द करना मुझे गँवारा नहीं, घर से दो गली दूर दूध लेने मैं गाड़ी से जाता हूँ, वीकेंड में मैं बेमतलब भी दस बीस किलोमीटर गाड़ी चला लेता हूँ लेकिन अगर पेट्रोल का दाम एक रूपया बढ़ जाए तो मुझे मिर्ची लग जाती है।

एक रात दो हज़ार का डिनर खाने में मुझे तकलीफ नहीं होती लेकिन बीस- पचास रुपए की पार्किंग फीस मुझे बहुत चुभती है।

मॉल में दस हज़ार की शॉपिंग पर मैं एक रूपया भी नहीं छुड़ा पाता लेकिन हरी सब्जी के ठेले वाले से मोलभाव किए बगैर मेरा खाना ही नहीं पचता।

मेरे तनख्वाह रीविजन के लिए मैं रोज कोसता हूँ सरकार को लेकिन मेरी कामवाली की तनख्वाह बढ़ाने की बात सुनते ही मेरा बीपी बढ़ जाता है !!

मेरे बच्चे मेरी बात नहीं सुनते, कोई बात नहीं लेकिन प्रधानमंत्री मेरी नहीं सुनते तो मैं उनको तरह - तरह की गालियाँ देता हूँ।

मैं आज़ाद देश का आज़ाद नागरिक हूँ।

सरकार बदल दूँगा लेकिन खुद को बदल नहीं सकता।

jai hind

01/08/2018
🌱जब मैंने जन्म लिया,वहां 1नारी  थी जिसने मुझे थाम लिया......                                                            ...
08/03/2018

🌱जब मैंने जन्म लिया,वहां 1नारी थी जिसने मुझे थाम लिया...... 🍀मेरी माँ🍀

🌱बचपनमें जैसे जैसे मैं बड़ा होता गया 1 नारी वहां मेरा ध्यान रखने और मेरे साथ खेलने के लिए मौजूद थी.....

🍀मेरी बहन🍀
जब मैं स्कूल गया 1 नारी ने मुझे पढ़ने और सिखने में मदद की...... 🍀मेरी शिक्षिका🍀

🌱जबभी मै जीवन से निराश और हतास हुवा और जब भी हारा हुवा महसूस किया 1 नारीने मुझे संभाला ...
🍀मेरी महिला मित्र🍀

🌱जब मुझे सहयोग,साथी और प्रेम की आवश्यकता हुई 1 नारी हमेशा मेरे साथ थी..
🍀मेरी पत्नि🍀

🌱 जबभी मै जीवन में कठोर हुवा 1 नारी ने मेरे व्यवहार को नरम कर दिया..... 🍀मेरी बेटी🍀

🌱जब मैं मरूँगा तब भी 1 नारी मुझे अपने गोद में समा लेगी....... 🍀धरती माँ🍀

🌱यदि आप पुरुष हैं तो हर नारी का सम्मान करें.....और
🌱यदि आप महिला हैं, उन में से 1 होने पर गर्व करें🌴🌴
👍सभी महान महिलाओं को समर्पित 👏 👊👊👊👊👊विश्व महिला दिवस की सभी महिलाओं को बहुत बहुत बधाई ।

26/05/2017

Address

OPP. JAIN BHAWAN, BAJAJ Road
Sikar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rakesh Jhunjhunuwala posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rakesh Jhunjhunuwala:

Share

Category

Nearby travel agencies


Other Travel Companies in Sikar

Show All

You may also like