11/01/2024
भारत के पास लगभग 1380 आयलैंड है ( ऐसे स्थान जो चारों तरफ से पानी से घिरे हुए हो आयलैंड कहलाते है ) बहुत से तो ऐसे है जहां तक अभी कोई निवासी नहीं है.
572 आयलैंड है अंडमान निकोबार द्वीप समूह में
39 आयलैंड लक्ष्य द्वीप में
26 आयलैंड महाराष्ट्र में
23 आयलैंड केरल में
20 आयलैंड पश्चिम बंगाल में
15 आयलैंड तमिलनाडु में
14 आयलैंड गोवा में
9 आयलैंड गुजरात में
7 आयलैंड उड़ीसा में
7 आयलैंड आंध्रप्रदेश में
इसके अलावा असम मणिपुर MP राजस्थान कोंकण में सैंकड़ों नदी द्वीप है...
ये सब होते हुए भी हम भारतीय हर साल 67 अरब डॉलर विदेश में यस सब देखने में खर्च करते है
जबकि भारत एक मात्र ऐसा देश है जहां सभी महाद्वीपों का मौसम पाया जाता है..
यहां बर्फीली चोटियां, मरुस्थल, वर्षावन, सघन वन, नदी डेल्टा, पहाड़, नदियां, ऊंची चोटियां ,हिल स्टेशन, सबकुछ उपलब्ध है अगर हम चाहे तो 20 अरब डॉलर का व्यपार और पर्यटन अपन ही देश में कर सकते है . . .
हमारे प्रधानमंत्री जी ने बिना एक शब्द बोले हमारे सामने हजारों विकल्प खोल दिए है जो आजतक अछूते थे...