Village kot

Village kot Come and visit here for the blissful evening and the lovely people's out here �

सम्मानित साथियों, ग्राम सभा कोट में इष्टदेव घड़ियाल देवता का पाठ जो विगत ३ सालों से चलता आ रहा है, का आयोजन युवा जोश से ...
25/04/2024

सम्मानित साथियों,
ग्राम सभा कोट में इष्टदेव घड़ियाल देवता का पाठ जो विगत ३ सालों से चलता आ रहा है, का आयोजन युवा जोश से ओतप्रोत टीम “नव दिशा” और “ग्राम वासियो” के सौजन्य से इस बार भी किया जा रहा है, आप सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय है ! अधिक से अधिक जुड़े और पुण्य के भागीदार बने

अपने अपने माध्यम से सभी को सूचित करने का कष्ट करें ।

जय कुलदेव, कुलश्रेष्ठ श्री घंड्याल देवता की 🙏
जय माँ भगवती 🙏

दोस्तों आज हम सब के बीच छोटे भाई सचिन सजवान जी का नया गीत प्रश्तुत है , पाश्चात्य के रंग से परे ये आपको उस दौर से रूबरू ...
05/04/2024

दोस्तों आज हम सब के बीच छोटे भाई सचिन सजवान जी का नया गीत प्रश्तुत है , पाश्चात्य के रंग से परे ये आपको उस दौर से रूबरू करवाएगा जिस दौर के लिए उत्तराखंडी संस्कृति जानी जाती है और जो असमय ही धूमिल सी होती प्रतीत हो रही है ,जब १ कलाकार अपनी लेखनी ऐसे मार्मिक और साहसी मुद्दों के लिए चुनता है तो फिर वो उस अनुभूति से ओत प्रोत होता है जो शायद् ही उसके अंतर्मन के अलावा कोई उस रसपूर्ण तरीक़े से समझ पाये जो उसने महसूस किया होता है अथवा जिया होता है ……हाँ उस कलाकार के मनोबल को बढ़ाने का बेड़ा ज़रूर समान्नित सदस्यों के हाथ होता है जो स्टेज के दूसरी तरफ़ से कलाकार की उस लेखनी को साधुवाद देने के लिए एकत्रित होकर उस शैली को अपने अपने अनुरूप बखान करते है

उम्मीद और दृढ़ भरोसा है कि आप 1 मिनट के वीडियो को देखने के बाद सायद ही गाने को skip कर पाएँ क्यूँकि ये जीवंत मुद्दे कुछ ही लोग उठाते हैं तो हम जैसे कुछ का हक़ है इसे प्रसारित करने का .

सुनहरे भविष्य के लिए सचिन भाई को अग्रिम शुभकामनाएँ, कमेंट्स से हौसला अफजाई ज़रूर करें .धन्यवाद

Rangilo Basant | Pahadi song 2024 |Sachin SajwanSinger - Sachin SajwanMusic Director - Vinod ChauhanRhythm - Subhash Panday Lyrics & compose - Sachin SajwanO...

26/01/2024

सीताराम जय राम जय जय राम , सियावर रामचंद्र की जय 🙌👏

गाँव दर्शन - कोट गाँव अष्टमी कवरेज के साथ ..
14/12/2023

गाँव दर्शन - कोट गाँव
अष्टमी कवरेज के साथ ..

गांव दर्शन - कोट मनियार || Gaon Darshan - Kotmaniyar ||पार्श्व-स्वर - डॉ. शैलेन्द्र मैठाणीआलेख - दिनेश सेमवाल शास्त्री निर्माता/निर्दे...

हर बार की तरह इस बार भी ध्यानतों को भेंट स्वरूप श्री घंटाकर्ण महादेव की छायाचित्र फ्रेम वितरित किए गए , श्री घंडयाल देवत...
24/11/2023

हर बार की तरह इस बार भी ध्यानतों को भेंट स्वरूप श्री घंटाकर्ण महादेव की छायाचित्र फ्रेम वितरित किए गए , श्री घंडयाल देवता सभी पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखे

श्री घंड्याल देव की इस सुंदर तस्वीर के लिए विपिन भाई (Dream photography) का हार्दिक आभार 🙏🙏

21/11/2023
नये आयामों को छूते हुए नवदिशा ग्रुप जो की ग्राम कोट के युवाओं का १ समूह है , के mentors के द्वारा समूह के सदस्यों को अंग...
21/11/2023

नये आयामों को छूते हुए नवदिशा ग्रुप जो की ग्राम कोट के युवाओं का १ समूह है , के mentors के द्वारा समूह के सदस्यों को अंग वस्त्र वितरित किए गये और आगे होने वाले आयोजनों और गोष्ठियों के रोड मैप से संबंधित विषय पर गोष्ठी द्वारा दिशा निर्देश पर विचार विमर्श हुआ !
भविष्य में कुछ और अलग करने के लिए आपका अपना “नवदिशा” ग्रुप

19/11/2023

साथियों इन्तिजार की घड़ियाँ ख़त्म , कलाकार ग्राम सभा में पहुँच चुके है , कृपया सब यथावत पहुँचे

18/11/2023

दो और विशेष अतिथि भाई “सचिन सजवान” और बहन “सोनम सुरवंदिता” भी अपनी विशिष्ट प्रश्तुति लेके आपके सम्मुख प्रशतुत होंगे , उनका ये संदेश ही विशेष निमंत्रण है आप सभी के लिये .

समय - दोपहर 2 बजे से माँ भगवती इच्छा तक
स्थान - माँ भगवती प्रांगण , ग्राम कोट

आइये कल मिलते हैं दिये गये समय पर ..!

16/11/2023

सम्मानित साथियों नमस्कार 🙏

जैसा कि आपको विदित ही है की अष्टमी महोत्सव ग्राम कोट में संचालित है और अपने अगले पड़ाव की ओर अग्रसर है..
इसी कड़ी में आगे हमारे जाने माने गीतकार “दीवान सिंह पवार जी” (रथी देवता सॉंग फेम ) अपनी टीम के साथ परफॉर्म करने आ रहे हैं , तो आइए मिलते हैं माँ भगवती प्रांगण ग्राम कोट में आने वाली 19 तारीख़ को ….
जय माँ भगवती 🚩
जय घंडियाल देवता 🚩

08/11/2023

नौ दुर्गा भवानी नमोस्तुते 🚩🚩

जय माँ राजराजेश्वरी 🙏

📍श्री घंटाकर्ण धाम. गजा टिहरी गढ़वाल
07/11/2023

📍श्री घंटाकर्ण धाम. गजा टिहरी गढ़वाल

07/11/2023

ध्यानतौ का रखवाला देवता धन सिंह रथी देवता की जय हो !
#अष्टमी_महोत्सव #अष्टमी

जय माँ भगवती 🚩जय घण्डयाल देवता 🚩जैसा कि आपको विदित ही है की अष्टमी महोत्सव के साथ साथ 1 भजन संध्या का आयोजन भी समय समय प...
05/11/2023

जय माँ भगवती 🚩जय घण्डयाल देवता 🚩

जैसा कि आपको विदित ही है की अष्टमी महोत्सव के साथ साथ 1 भजन संध्या का आयोजन भी समय समय पर किया जाता रहा है जिसमें कुछ विशिष्ट लोग अपनी प्रश्तुति से निश्चित ही मन विभोर कर जाते हैं ..
तो इसी श्रृंखला में इस बार के मुख्य आकर्षण निम्नवत महानुभाव रहेंगे जो 19 तारीख़ साँय को अपनी प्रस्तुति देंगे .

इंतजार रहेगा आप सब का भी !

कृपया अपने अपने माध्यम से ये संदेश प्रेषित करें 🙏

जय माँ भगवती 🚩🙏
01/11/2023

जय माँ भगवती 🚩🙏

अष्टमी महोत्सव 2021 से कुछ बेशक़ीमती पल, और पूरे प्रवाह से 2023 की ओर अग्रसर हम 🛕🚩अधिक से अधिक तादाद में पहुँचे और हमारे...
30/10/2023

अष्टमी महोत्सव 2021 से कुछ बेशक़ीमती पल,
और पूरे प्रवाह से 2023 की ओर अग्रसर हम 🛕🚩

अधिक से अधिक तादाद में पहुँचे और हमारे साथ पुरानी झिलमिल यादों को जीवंत करें , सधन्यवाद 🙏

कण कण में बसे हुए मेरे घण्टाकर्ण महादेव ..शुभ प्रभात !जय घंडियाल देवता🚩जय माँ भगवती 🚩
27/10/2023

कण कण में बसे हुए मेरे घण्टाकर्ण महादेव ..
शुभ प्रभात !

जय घंडियाल देवता🚩
जय माँ भगवती 🚩

स्वागत और अभिनंदन सभी भक्तों का 🙏.इस अष्टमी महोत्सव के लिए पुनः  #गाँव की ओर. ! ंबर से  ंबर सुझाव और मार्गदर्शन के लिए अ...
26/10/2023

स्वागत और अभिनंदन सभी भक्तों का 🙏.
इस अष्टमी महोत्सव के लिए पुनः #गाँव की ओर. !
ंबर से ंबर

सुझाव और मार्गदर्शन के लिए अग्रिम धन्यवाद !

24/10/2023

जय माता की 🚩
जय घंटाकर्ण महादेव की 🚩

प्रथम, समस्त जनमानस को बुराई पर अच्छाई के प्रतीक दसहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ , प्रभु श्री राम आप और आपके कुटुंब परिवार पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखें !

जैसा कि हम सब को विदित है हर दो वर्ष की भाँति इस बार भी अष्टमी महोत्सव का आयोजन ग्राम सभा कोट में समस्त ग्रामवसीयों।द्वारा किया जाना है और इसी उपलक्ष्य में सहर्ष तिथियाँ भी निर्धारित कि जा चुकी हैं जो की 14 नवंबर से 21 नवंबर तक रहेंगी.

आप सभी के प्रशंसनीय सहयोग से इस बार के अष्टमी महोत्सव की तैयारियां जोरो-शोरों से शुरू हो चुकी है और आशा और उम्मीद है कि जो साथ पिछले वर्ष समस्त जनमानस ने निःस्वार्थ भाव के साथ दिया वही साथ इस वर्ष दुगनी ऊर्जा के साथ आप सब के द्वारा समूह और ग्राम सभा को मिलेगा .
कृपया अपने अपने माध्यम से यह संदेश उन समस्त इच्छुक जनमानस तक पहुँचायें जो हम सब की भाँति इस अष्टमी महोत्सव का शुरुआती साल से इंतज़ार करते हैं ।

आज से हुई ये शुरुआत निश्चित ही नये आयामों तक पहुँचेगी ये हमारा मानना ही नहीं अपितु दृढ़ संकल्प हैं क्योंकि ये भगवान राम के सत्य के असत्य और सनातन के उन उन्नत विचारों के पर्व दसहरा के दिन की मंगल बेला से शुरू हो रहा है
देश प्रदेश में बैठे तमाम भाई बंधुओं,माता बहनों,बुजुर्गों आप सभी से करबद्ध प्रार्थना है कि आप इस अनमोल धरोहर के पल अष्टमी महोत्सव को जीवंत रखने के लिए अपनी उपस्थिति ज़रूर दर्ज करायें 🙏🙏
समय समय पर आज से आपको जानकारियाँ अलग अलग माध्यमों से प्रेषित की जायेंगी, आइए मिलते हैं अष्टमी प्रांगण में 14 नवम्बर से 21 नवम्बर . धन्यवाद 🙏

Address

Chamba
Tehri-Garhwal
249145

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Village kot posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby travel agencies


Other Tehri-Garhwal travel agencies

Show All