चलो अयोध्या - Visit Ayodhya

चलो अयोध्या - Visit Ayodhya श्री राम भक्तों का फेसबुक पेज। इतने ला

*नवमी तिथि मधुमास पुनिता*;*शुक्ला पक्ष अभिजीत नव प्रीता*;*मध्य दिवस अति शीत ना गामा*;*पवन काल लोक विश्रामा*।।*राम नवमी, ...
17/04/2024

*नवमी तिथि मधुमास पुनिता*;
*शुक्ला पक्ष अभिजीत नव प्रीता*;
*मध्य दिवस अति शीत ना गामा*;
*पवन काल लोक विश्रामा*।।

*राम नवमी, राम जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं ...* *जय सियाराम* Team Visi Ayodhya
www.visitayodhya.com

  is booming👍🏾 48 CR 👍🏾
03/04/2024

is booming👍🏾 48 CR 👍🏾

"मैंने  #साजिद और  #जावेद को 5000 रुपये दिए क्योंकि उनके घर की एक महिला गर्भवती थी उन्हें चाय भी दी, फिर भी उन्होंने आयु...
20/03/2024

"मैंने #साजिद और #जावेद को 5000 रुपये दिए क्योंकि उनके घर की एक महिला गर्भवती थी उन्हें चाय भी दी, फिर भी उन्होंने आयुष और पीयूष का गला रेत दिया"- बच्चों की #माँ
#बदायूं
कहानी का सार- आप उनकी मदद करते हैं, उन्हें खाना खिलाते हैं और वे आपको काटने के लिए वापस आते हैं

27/01/2024

इस विडियो को पूरा सूने और आगे शेयर करें इस विडियो मे जो वार्तालाप संवाद है वो सनातनी हिन्दू और सभ्य समाज को विचारणीय है जो आज हो रहा है वो एक हजार साल से हो रहा है जरा सोचिए और सतर्क हो जाएं जयश्री राम

23/01/2024

#कर्पूरीठाकुर ( ) को मिलेगा #भारतरत्न 🙏🏾
एक पिछड़े परिवार से आने वाले ब्यक्ति को सम्मान सिर्फ ही दे सकती है.
अब उनका क्या होगा जो #दलित #पिछड़ा के नाम पर लड़ाते रहते हैँ.
अगर सभी वर्गों को साथ में कोई लेकर चल रहा है वो ज़ी ही है.
समझ जाओ अब

Good Morning!Source :- Money ControlIndia pipped Hong Kong to become the world's fourth largest stock market by market c...
23/01/2024

Good Morning!

Source :- Money Control

India pipped Hong Kong to become the world's fourth largest stock market by market capitalisation on January 22. India’s market cap stood at $4.33 trillion on Tuesday as against $4.29 trillion for Hong Kong, according to data from Bloomberg. Currently, the US is the world's biggest market with a mcap of $50.86 trillion, followed by China with a mcap of $8.44 trillion and Japan at $6.36 trillion.

Jai Shree Ram

Explore ayodhya with best ayodhya tour packages. Visit Ayodhya is one place for your all travel and darshan related services of Ayodhya plus all religius place

22/01/2024

● A Stone Pillar
● An Incomplete Map
● An Ancient Book
● And a Divine Intervention

*1902, Ayodhya*

A British officer named only as 'Edward' does a survey of all 148 Teertha Sthalams of Ayodhya based on the Skanda Puranam. He notifies his survey by erecting Stone Boards (Pillar) with numbers in each of the Teertha Sthalams.

_“Penalty of Rs 3000 and 3 years of jail if anyone removes these pillars”._

After 117 years these Pillars would play an important role in India's history.

*2005, Lucknow*

Lawyer P.N.Mishra was going by car from Lucknow to Calcutta along with with Swami Avimuktheswarnanda. He loses his way and ends up reaching Ayodhya.

In Ayodhya, he meets a Sadhu and during the course of general conversation, he asks how many Teertha Sthalams are there in Ayodhya.

The Sadhu replies - there are 148 Teertha Sthalam in Ayodhya.

P.N.Mishra asks the Sadhu how he knows exact numbers. The Sadhu tells him that in 1902 a Britisher named Edward erected pillars on all these 148 places. Then the Sadhu goes on to explain how in 1980, a historian named Hans Bakker came to Ayodhya, did a survey, wrote a book about the city, and created 5 maps of Ayodhya.

Surprised P.N.Mishra asks him to show those stone boards (pillars) erected by Edward. There, he sees an interesting stoneboard -
Pillar #100.

Pillars #100 was located in a 8 feet deep well along with an idol of Lord Ganesha.

After seeing the pillars, P.N.Mishra leaves for Calcutta.

*2019, Supreme Court of India*

Proceedings of Ram Janmabhoomi lawsuit is going on. Hindus are facing a tough time to prove the exact location of the birthplace of Bhagwan Ram.

The ASI report proved that there was a temple dating back to the 12th century under the Babri Mosque, but the report failed to prove that it was the exact birthplace of Bhagwan Ram.

The CJI (Chief Justice of India) asks - _"Do you have any evidence to prove the exact location of the birthplace of Ram?"._

P.N.Mishra, who is the lawyer from Sant Samaj replies - _"Yes, the evidence is available in the Skanda Puranam."_

The Skanda Puranam is an ancient Hindu scripture. It is the ancient document that maps all the important places of Hindu pilgrimage. It has geological locations of all Hindu Teertha Sthalams.

The exact location of the birthplace of Bhagwan Ram is mentioned in the Vaishnav Khand / Ayodhya Mahatamya.

It says _“To the West of the Sarayu river, there is Vighneshwar, in North East of this spot is the exact place of birth of Bhagwan Ram - it is located East of Vigneshwar, North of Vasistha and West of Laumasa”_

CJI: _"We cannot understand the language used in the Skanda Puranam. Do you have any map that we can understand?_

P.N.Mishra: _"Yes. There is a book by historian Hans Bakker which has maps that were created on the basis of the Edward stoneboards (pillars), which in turn were placed on the basis of the Skanda Puranam.

CJI asked P.N.Mishra to submit the book with maps immediately.

This new evidence creates an absolute sensation in court.

● Skanda Puranam mentions the exact location of the birthplace.

● Edward erected 148 stoneboards on the basis of Skanda Puranam.

● Hans Bakker prepared map on the basis of those 148 stoneboards.

So it was complete correlation. But there was a problem...

If we go by the Skanda Puranam, it says that the exact birth place of Bhagwan Ram is North East of Vignesh. But the map by Hans Bakker did not mark it very clearly. So, by that map, the location of Bhagwan Ram's birthplace was not matching exactly.

And then comes the entry of the star witness of the case - Shankaracharya Avimukterwarnanda.

P.N.Mishra called the Shankaracharya and asked to resolve this mystery.

The Shankaracharya visited Ayodhya and solved the mystery.

Avimuktheswarnanda was witness number DW 20/02. He informed the Supreme Court that the 'Vignesh' mentioned in the Skanda Puranam is not the Vigneshwar temple shown in Hans Bakker's map.

Rather, Vignesh is Pillar #100 where an idol of Lord Ganesha (also known as Vignesh) is located inside a well.

When we take Pillar #100 as Vignesh, the mystery gets resolved.

North East of Pillar #100 is the exact same location where Hindus claims Bhagwan Ram was born; and that location satisfies all other identification criteria as well.

Justice Chandrachud smiled and said - _“These guys just proved it, they have done it”._

The testimony of Avimukteshwarananda changed the case and the Muslim side knew that they have lost the case. The only way to save their case was to prove the Shankaracharya’s testimony as wrong.

The Muslim side asks for permission to cross examine the Shankaracharya.

15 lawyers from the Muslim side do the cross examination of Avimukteswarananda for the next 10 days. The Shankaracharya gives brilliant replies to all their questions while all the 5 judges kept listening to him.

After 10 days, the Muslim side finally surrenders.

Thus, on the basis of the Skanda Puranam, Edward’s Stoneboard Pillars, the Hans Bakker map and Swami Avimukteshwarnanda's testimony, the Supreme court gives a judgement in favour of Hindus!

We Hindus think that we got Ram temple only due to K.K.Muhammad’s ASI report. While the ASI report played an important part, the actual turning point in the case came from our beloved ancient book – the Skanda Puranam - and our religious Gurus who studied these books and decoded them.

The name “Skanda Puranam” is mentioned 77 times in the Supreme Court judgement.

Hindu were losing the case in court till 2009. Then, lawyer P.N.Mishra was appointed by the Shankaracharya in 2009.

P.N.Mishra said that if he had not lost his way in 2005 to Ayodhya, and had not met that Sadhu, he could have never proved the birthplace of Bhagwan Ram in court.

*I am convinced that it was divine intervention.*

Jai Shri Ram !!! 🙏🏼🙏🏼🙏🏼
www.VisitAyodhya.com

22/01/2024

जय श्री राम 🙏🏾

The view of Shri Ram Mandir in Ayodhya.Some Facts about the temple Construction:Chief Architects - Chandrakant Sompura, ...
21/01/2024

The view of Shri Ram Mandir in Ayodhya.

Some Facts about the temple Construction:

Chief Architects - Chandrakant Sompura, Nikhil Sompura and Ashish Sompura.

Design Advisors - IIT Guwahati, IIT Chennai, IIT Bombay, NIT Surat, Central Building Research Institute Roorkee, National Geo Research Institute Hyderabad, and the National Institute of Rock Mechanics.

Construction Company - Larsen and Toubro (L&T)Project

Management Company - Tata Consulting Engineers Limited ( TCEL)

Sculptors - Arun Yogiraaj (Mysore), Ganesh Bhatt and Satyanarayan Pandey

Total Area - 70 Acre (70% green Area)

Temple Area - **2.77 Acre*
*
Temple Dimensions - Length – 380 Ft.

Width – 250 Ft. Height – 161 Ft.

Architectural Style - Indian Nagar Style

Architectural Highlights - *3 storeys (floors), 392 pillars, 44 doors*

Now let's see how the temple will be a modern marvel:

The temple complex consists of several independent infrastructures of its own
which includes -
1. Sewage treatment plant
2. water treatment plant
3. fire service
4. independent power station.
5. Pilgrims Facility Centre of *25,000* capacity to provide medical facilities and locker facilities to the pilgrims.
6. Separate block with a bathing area, washrooms, washbasin, open taps, etc.
7. *200 KA* light arresters have been installed over the temple structure to protect it from lightening.
8. Museum showcasing artifacts related to Lord Ram and the Ramayana. Thus. more than just a religious center, the Ram Mandir has been envisioned as a cultural and educational center as well.

Other Fascinating Things:
1. A time capsule has been placed approximately 2,000 feet below the ground, right underneath the temple. The capsule contains a copper plate inscribed with relevant information regarding the Ram Mandir, Lord Rama, and Ayodhya.
The purpose of this time capsule is to ensure that the identity of the temple remains intact over time so that it doesn’t get forgotten in the future.

2. The temple is an earthquake-resistant structure, with an estimated age of *2500 years.*

3.The idols are made up of *60 million years old* Shaligram Rocks, brought from the Gandaki River (Nepal)

4. The Bell is made of Ashtadhatu (Gold, Silver, Copper, Zinc, Lead, Tin, Iron, and Mercury)
The Bell weighs 2100 Kg
The sound of the bell can be heard up to a distance of 15 Km.

And with time to come we will only be mesmerised to see how Sanatana only brings prosperity in the name of religion!

🙏🙏🙏
🪷🌺🌸🌹

Jai Shri Ram!
www.VisitAyodhya.com

राम लला की मूर्ति गर्भ गृह में पहुंचा दी गई है.... मूर्ति के सामने आपको इसके शिल्पी अरुण योगीराज दिख रहे हैं(एकदम सामने ...
18/01/2024

राम लला की मूर्ति गर्भ गृह में पहुंचा दी गई है.... मूर्ति के सामने आपको इसके शिल्पी अरुण योगीराज दिख रहे हैं(एकदम सामने सफ़ेद वस्त्रो में वही हैं).... इन्होंने ने ही महीनों की कड़ी मेहनत के बाद हमारे राम लला को स्वरुप दिया है.

महीनों तक यही एक शिला को तराशते रहे.... अपनी कल्पना को छेनी हथोड़ी से नया स्वरुप देते रहे..... सोचिये उनके मन में क्या चलता होगा... कितनी बड़ी जिम्मेदारी का भार होगा उन पर.....500 वर्षों के संघर्ष के बाद यह लड़ाई ख़त्म हुई और अब करोड़ों भक्त अपने आराध्य को देखने के लिए लालायित हैं... एक बार ज़रा सोचिये... यह कितनी बड़ी जिम्मेदारी होगी.. करोड़ों लोगों की कल्पना को मूर्त रूप देना.... सोच कर ही सिहरन होने लगती है.

मूर्ति बनाते हुए शिल्पी भी उससे जुड़ जाता है... मूर्ति से बातें करता है.... क्यूंकि इतने महीनों से बस वही दोनों एक दूसरे के संगी साथी रहे हैं.

आज अरुण ने मूर्ति को जनता को समर्पित कर दिया है... वह अपने आराध्य के रूप को नमस्कार कर रहे हैं....हो सकता है वह भावुक भी हों... अपने अनुभव बताना चाह रहे हों... लेकिन क्या बताएं, किसको बताएं.. और कैसे बताएं??

महीनों लम्बी इस यात्रा में भगवान् राम के स्वरुप के देवत्व का सान्निध्य उन्हें मिला है... और निश्चित रूप से उन्हें कई तरह के अलौकिक अनुभव भी हुए होंगे.... ऐसी बातें कोई चाह कर भी नहीं बता पाता है... यह सब बस भक्त और प्रभु कर बीच ही रहता है

अब समय आ गया है... अपनी कला को नमस्कार करने का.. और करोड़ों श्रद्धालुओं को उनके प्रभू श्री राम सौंप देने का.

अरुण योगीराज अमर हो गए हैं... जब जब कोई भी प्रभु श्री राम के दर्शन करेगा.. अरुण योगीराज की कला से प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकेगा...

जय श्री राम ❤️
3 दिन शेष
www.VisitAyodhya.com

13/01/2024

हम भारतीय हर स्थिति में "प्रभु श्री राम को साक्षी बनाने का आदी है।

दुःख में --
"हे राम"

पीड़ा में --
"अरे राम"

लज्जा में --
"हाय राम"

अशुभ में --
"अरे राम राम"

अभिवादन में--
"राम राम"

शपथ में--
"राम दुहाई"

अज्ञानता में --
"राम जाने"

अनिश्चितता में --
"राम भरोसे"

अचूकता के लिए--
"रामबाण"

सुशासन के लिए--
"रामराज्य"

मृत्यु के लिए --
"राम नाम सत्य"

जैसी अभिव्यक्तियां पग-पग पर "राम" को साथ खड़ा करतीं हैं।
"राम" भी इतने सरल हैं कि.

हर जगह खड़े हो जाते हैं !

जिसका कोई नहीं...

उसके है "राम" हैं-
"निर्बल" के बल "राम"

बोलो जय जय श्री राम
।। राम राम जी ।।
www.VisitAyodhya.com

आज 75 वर्ष के हो चुके महान गुरुदेव जन्म से सूरदास हैं। स्कूल में हर कक्षा में उन्हें 99% से कम अंक नहीं मिले। उन्होंने 2...
13/01/2024

आज 75 वर्ष के हो चुके महान गुरुदेव जन्म से सूरदास हैं। स्कूल में हर कक्षा में उन्हें 99% से कम अंक नहीं मिले। उन्होंने 230 किताबें लिखी हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि श्री राम जन्मभूमि मामले में उन्होंने हाई कोर्ट में 441 साक्ष्य देकर यह साबित किया कि भगवान श्री राम का जन्म यहीं हुआ था।

उनके द्वारा दिये गये 441 साक्ष्यों में से 437 को न्यायालय ने स्वीकार कर लिया। उस दिव्य पुरुष का नाम है जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी। 300 वकीलों से भरी अदालत में विरोधी वकील ने गुरुदेव को चुप कराने और बेचैन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उनसे पूछा गया था कि क्या रामचरित मानस में रामजन्मभूमि का कोई जिक्र है?

तब गुरुदेव श्री रामभद्राचार्यजी ने संत तुलसीदास की चौपाई सुनाई जिसमें श्री रामजन्मभूमि का उल्लेख है। इसके बाद वकील ने पूछा कि वेदों में क्या प्रमाण है कि श्रीराम का जन्म यहीं हुआ था? जवाब में श्री रामभद्राचार्यजी ने कहा कि इसका प्रमाण अथर्ववेद के दूसरे मंत्र दशम कांड के 31वें अनुवाद में मिलता है। यह सुनकर न्यायाधीश की पीठ ने, जो एक मुस्लिम न्यायाधीश था, कहा, “सर, आप एक दिव्य आत्मा हैं।”

जब सोनिया गांधी ने अदालत में हलफनामा दायर किया कि राम का जन्म नहीं हुआ था, तो श्री रामभद्राचार्यजी ने तत्कालीन प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर कहा, "आपके गुरु ग्रंथ साहिब में राम का नाम 5600 बार उल्लेखित है।" ये सारी बातें श्री रामभद्राचार्यजी ने मशहूर टीवी चैनल के पत्रकार सुधीर चौधरी को दिए एक इंटरव्यू में बताई हैं।

इस नेत्रविहीन संत महात्मा को इतनी सारी जानकारी कैसे हो गई, यह एक आम आदमी की समझ से परे है। वास्तव में वे कोई दैवीय शक्ति धारण करने वाले अवतार हैं। उन्हें नेत्रहीन कहना भी उचित नहीं है। क्योंकि एक बार प्रधान मंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने उनसे कहा कि "मैं आपके दर्शन की व्यवस्था कर सकती हूं।" तब इस संत महात्मा ने उत्तर दिया, "मैं दुनिया नहीं देखना चाहता।"

वह इंटरव्यू में आगे कहते हैं कि मैं अंधा नहीं हूं। मैंने अंधे होने की रियायत कभी नहीं ली। मैं भगवान श्री राम को बहुत करीब से देखता हूं।' ऐसी पवित्र, अद्भुत प्रतिक्रिया को नमन है ।

ऐसे संतो की वजह से ही सनातन धर्म, और हमारी संस्कृति का अस्तित्व टिका हुआ है ऐसे कई संत है उनका हमेशा मान रखें।
जय श्री राम🙏🏼🚩🚩
www.VisitAyodhya.com

चक्रवर्ती विक्रमादित्य...।।।।।।।कलि काल के 3000 वर्ष बीत जाने पर 101 ईसा पूर्व सम्राट विक्रमादित्य मालव का जन्म हुआ। उन्...
09/01/2024

चक्रवर्ती विक्रमादित्य...।।।।।।।

कलि काल के 3000 वर्ष बीत जाने पर 101 ईसा पूर्व सम्राट विक्रमादित्य मालव का जन्म हुआ। उन्होंने 100 वर्ष तक राज किया।
विक्रमादित्य मालव ईसा मसीह के समकालीन थे और उस वक्त उनका शासन अरब तक फैला था। विक्रमादित्य मालव के बारे में प्राचीन अरब साहित्य में भी वर्णन मिलता है। नौ रत्नों की परंपरा उन्हीं से शुरू होती है। विक्रमादित्य मालव उस काल में महान व्यक्तित्व और शक्ति का प्रतीक थे।

विक्रमादित्य का शासन अरब और मिस्र तक फैला था और संपूर्ण धरती के लोग उनके नाम से परिचित थे। विक्रमादित्य भारत की प्राचीन नगरी उज्जयिनी के राजसिंहासन पर बैठे। विक्रमादित्य मालव अपने ज्ञान, वीरता और उदारशीलता के लिए प्रसिद्ध थे जिनके दरबार में नवरत्न रहते थे। कहा जाता है कि विक्रमादित्य बड़े पराक्रमी थे और उन्होंने शकों को परास्त किया था।

देश में अनेक विद्वान ऐसे हुए हैं, जो विक्रम संवत को उज्जैन के राजा विक्रमादित्य मालव द्वारा ही प्रवर्तित मानते हैं। इसके अनुसार विक्रमादित्य मालव ने 3044 कलि अर्थात 57 ईसा पूर्व विक्रम संवत चलाया। नेपाली राजवंशावली अनुसार नेपाल के राजा अंशुवर्मन के समय (ईसापूर्व पहली शताब्दी) में उज्जैन के राजा विक्रमादित्य मालव के नेपाल आने का उल्लेख मिलता है।
भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, तुर्की, अफ्रीका, सऊदी अरब, नेपाल, थाईलैंड, इंडोनेशिया, कमबोडिया, श्रीलंका, चीन का बड़ा भाग इन सब प्रदेशो पर विश्व के बड़े भूभाग पर था ओर इतना ही नही सम्राट विक्रमादित्य मालव ने रोम के राजाओं को हराकर विश्व विजय भी कर लिया था।

"यो रूमदेशाधिपति शकेश्वरं जित्वा "।।

अर्थ: उन्होंने रोम के राजा और शक राजाओं को जीता। कुल मिलाकर 95 देश जीतें। आज भारत मे प्रजातंत्र है, लेकिन भारत में शांति नही है लेकिन इस प्रजातंत्र की नींव डालने की शुरुवात ही खुद महान राजा विक्रमादित्य ने की थी विक्रमादित्य की सेना का सेनापति प्रजा चुनती थी।
वह प्रजा द्वारा चुना हुआ धर्माध्यक्ष होता था प्रजा द्वारा अभिषिक्त निर्णायक होता था आज के समय मे अमरीका और रूस के राष्ट्रपति की जो शक्ति है वही शक्ति महाराज विक्रमादित्य मालव के सेनापति की होती थी। लेकिन यह सब भी अपना परम् वीर विक्रम को ही मानते थे। महाराज विक्रम ने भी अपने आप को शासक नही, प्रजा का सेवक मात्र घोषित कर रखा था।

महाराज विक्रम बहुत ही शूरवीर और दानी थे। शुंग वंश के बाद पंजाब के रास्ते से शकों ने भारत को तहस नहस कर दिया था लेकिन वीर विक्रम ने इन शकों को पंजाब के रास्ते से ही वापस भगाया। पुष्यमित्र शुंग की मृत्यु के बाद जो भारतीय असंगठित होकर शकों का शिकार हो रहे थे उन भारतीय को जीवन मंत्र देकर महाराज विक्रम ने विजय का शंख फूंककर पूरे भारत को संगठित कर दिया।

महाराजा वीर विक्रम जमीन पर सोते थे अल्पाहार लेते थे वे केवल योगबल पर अपने शरीर को वज्र सा मजबूत बनाकर रखते थे। इन्होंने महान सनातन राष्ट्र की स्थापना कर सनातन धर्म का डंका पुनः बजाया था।

महाभारत के युद्ध के बाद वैदिक धर्म का दिया लगभग बुझ गया था, हल्का सा टिमटिमा मात्र रहा था। इस युद्ध के बाद भारत की वीरता, कला, साहित्य, संस्कृति सब कुछ मिट्टी में मिल गयी थी।

ऐसा भी एक समय आया जब सारे भारतीय ही "अहिंसा परमोधर्म" वाला बाजा बजा रहे थे। विदेशों से हमले हो रहे थे ओर हम अहिंसा में पंगु होकर बैठ गये भारत के अस्ताचल से सत्य सनातन धर्म के सूर्य का अस्त होने को चला था। प्रजा दुखी थी, विदेशी शक, हूण, कुषाण शासकों के आक्रमणों से त्राहि त्राहि मची थी। ऐसे महान विपत्तिकाल में "धर्म गौ ब्राह्मण हितार्थाय" की कहानी को चरितार्थ करने वाला प्रजा की रक्षा करने वाला, सत्य तथा धर्म का प्रचारक वीर पराक्रमी विक्रम मालव पैदा हुए।

इनके पराक्रम का अंदाजा इस बात से लगा सकते है कि जावा सुमात्रा तक के सुदूर देशों तक इन्होंने अपने सेनापति नियुक्त कर रखे थे।
उत्तर पश्चिमी शकों का मान मर्दन करने के लिए मुल्तान के पास जागरूर नाम की जगह पर महाराज विक्रम और शकों के भयानक युद्ध हुआ। विशेषकर राजपुताना के उत्तरपश्चिमी राज्य में शकों ने उत्पात मचा रखा था। मुल्तान में विक्रम की सेना से परास्त होकर शक जंगलो में भाग गए उसके बाद इन्होंने फिर कभी आंख उठाने की हिम्मत नही की लेकिन उनकी संतान जरूर फिर से आती रही।

विक्रमादित्य मालव के काल के सिक्कों पर "जय मालवाना" लिखा होता था विक्रमादित्य के मातृभूमि से प्रेम से इससे अच्छा उदाहरण क्या हो सकता है सिक्को पर अपना नाम न देकर अपनी मातृभूमि का नाम दिया।

आज हमारी सनातन संस्कृति केवल विक्रमादित्य मालव के कारण अस्तित्व में है अशोक मौर्य ने बोद्ध धर्म अपना लिया था और बोद्ध बनकर 25 साल राज किया था। भारत में तब सनातन धर्म लगभग समाप्ति पर आ गया था।

जब रामायण, और महाभारत जैसे ग्रन्थ खो गए थे, महाराज विक्रम ने ही पुनः उनकी खोज करवा कर स्थापित किया। विष्णु और शिव जी के मंदिर बनवाये और सनातन धर्म को बचाया।
विक्रमादित्य मालव के 9 रत्नों में से एक कालिदास ने अभिज्ञान शाकुन्तलम् लिखा, भारत का इतिहास है अन्यथा भारत का इतिहास क्या हम भगवान् कृष्ण और राम को ही खो चुके थे। आज उन्ही के कारण सनातन धर्म बचा हुआ है, हमारी संस्कृति बची हुई है।

महाराज विक्रमादित्य मालव ने केवल धर्म ही नही बचाया उन्होंने देश को आर्थिक तौर पर सोने की चिड़िया बनाई, उनके राज को ही भारत का स्वर्णिम राज कहा जाता है।

विक्रमादित्य मालव के काल में भारत का कपडा, विदेशी व्यपारी सोने के वजन से खरीदते थे। भारत में इतना सोना आ गया था कि, विक्रमादित्य मालव काल में सोने की सिक्के चलते थे।
कई बार तो देवता (श्रेष्ठ ज्ञानी व्यक्ति) भी उनसे न्याय करवाने आते थे, विक्रमादित्य मालव के काल में हर नियम धर्मशास्त्र के हिसाब से बने होते थे। न्याय, राज सब धर्मशास्त्र के नियमो पर चलता था। विक्रमादित्य मालव का काल प्रभु श्रीराम के राज के बाद सर्वश्रेष्ठ माना गया है, जहाँ प्रजा धनी और धर्म पर चलने वाली थी।

महान सम्राट विक्रम ने रोम के शासक जुलियस सीजर को भी हराकर उसे बंदी बनाकर उज्जैन की सड़कों पर घुमाया था तथा बाद में उसे छोड़ दिया गया था।

विक्रमादित्य के काल में दुनियाभर के ज्योतिर्लिंगों के स्थान का जीर्णोद्धार किया गया था। कर्क रेखा पर निर्मित ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख रूप से थे मुक्तेश्वर, गुजरात के सोमनाथ, उज्जैन के महाकालेश्वर और काशी के विश्वनाथ बाबा।

कर्क रेखा के आसपास 108 शिवलिंगों की गणना की गई है। विक्रमादित्य मालव ने नेपाल के पशुपतिनाथ, केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिरों को फिर से बनवाया था। इन मंदिरों को बनवाने के लिए उन्होंने मौसम वैज्ञानिकों, खगोलविदों और वास्तुविदों की भरपूर मदद ली। विक्रमादित्य मालव के समय ज्योतिषाचार्य मिहिर, महान कवि कालिदास थे।
विक्रमादित्य तो एक उदाहरण मात्र है, भारत का पुराना अतीत इसी तरह के शौर्य से भरा हुआ है। भारत पर विदेशी शासकों के द्वारा लगातार राज्य शासन के बावजूद निरंतर चले भारतीय संघर्ष के लिए ये ही शौर्य प्रेरणाएं जिम्मेदार हैं।

हम सबको इस महान सम्राट से प्रेरणा ले कर राष्ट्र व धर्म की रक्षा में उद्यत रहना चाहिए एवं हमारे गौरवपूर्ण इतिहास को जानना चाहिए।

जय श्री राम
सीता राम 🙏🏾
जय सनातन संस्कृति 🙏🏾

07/01/2024

जय श्री राम के नारे अयोध्या - दिल्ली पहली फ्लाइट में 🙏🏾
#जयश्रीराम

यह छत्तीसगढ़ के जंगलों में रहने वाली एक राम नाम की जनजाति है।  ये वनवासी अपने लगभग पूरे शरीर पर श्री राम का नाम गुदवाते ...
06/01/2024

यह छत्तीसगढ़ के जंगलों में रहने वाली एक राम नाम की जनजाति है। ये वनवासी अपने लगभग पूरे शरीर पर श्री राम का नाम गुदवाते हैं, वह भी स्थायी रूप से।

जब बाबर ने राम मंदिर तोड़ा तो इस समुदाय के पूर्वजों ने हमसे राम मंदिर छीन लिया, लेकिन आप हमारे राम कैसे छीनोगे? तब उनके पूर्वजों ने कहा था कि देखते हैं राम को हमसे कैसे दूर कर दिया जाता है, उसके बाद इस जनजाति ने अपने पूरे शरीर पर राम का नाम गुदवाना शुरू कर दिया।

और इस तरह इस जनजाति में पूरे शरीर पर राम का नाम गुदवाने की परंपरा शुरू हुई। इस जनजाति ने आज तक किसी अन्य मानव निर्मित तथाकथित धर्म को नहीं अपनाया है।

ये लोग राम प्रेमी हैं. अब इस जनजाति के लोग मंदिर भी जाते हैं. अब हालात बदल गए हैं लेकिन राम नाम लिखने की परंपरा आज तक नहीं बदली है.

डिस्कवरी प्लस ला "लीजेंड्स ऑफ द रामायण" नाम की एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज है जिसमें इस जनजाति का बहुत अच्छे से चित्रण किया गया है।

सभी हिंदुओं की ओर से इस राम नामधारी जनजाति को राम राम और दिल से धन्यवाद 🙏🏾
जय श्री राम 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩

05/01/2024

छोटा राम भक्त 🙏🏾

04/01/2024

*200 किलो चाँदी की ईंट सिंधी समाज द्वारा रामलला अयोध्या जा रही हैं। 🙏*

*🚩 जय सियाराम, जय झूलेलाल 🚩*

03/01/2024

Let us begin a cleanliness drive around our temples from 14th January…

03/01/2024

*'अज़ान' का मतलब क्या है??* *सुनिए सुप्रीम कोर्ट के वकील और जाने-माने PIL MAN अश्विनी उपाध्याय जी को..!!* *पूरा सुनने के बाद कृपया इसे 10 लोगों तक फॉरवर्ड करें..!! इस तरह सिर्फ 1 महिने में 140 करोड़ लोगों तक पहुंच ही जाएग।ऐसा ना हो कि आप खुद ही बिना सुने उसे आगे भेज दें..!! *मैं तो‌ अभी इसी वक्त 2000 लोगों तक पहुंचा ही दूंगा।आप भी कीजिए*👆👍👌🙏

02/01/2024

रामानंद सागर जी जब रामायण सीरियल बना रहे थे तब एक सीन में राम जी को बाल अवस्था में कागभुसंड़ी से क्रीड़ा करनी थी और न जाने कहां से कौवा आया और पूरा सीन शूट करवाकर उड़ गया।
*इसे कहते हैं सनातन और ईश्वर की शक्ति,*
आपको वीडियो भेज रहा हूं देखें और सुने।
🙏जय सियाराम🙏

02/01/2024

An Absolute marvel of an effort. 14th Feb 2024 before Ram Mandir Ayodhya. Mark your calendars. ........ Mumkin hai 🙏🏻🙏🏻🙏

01/01/2024

*ये व्यक्ति राम मंदिर में जो काम कर रहा है वो कोई सामान्य व्यक्ति नहीं पर करोड़पति बिल्डर है सूरत में जो मूल रूप से कच्छ, गुजरात से है जिनके हाथ के नीचे 100 से ज्यादा लोग काम करते हैं और स्वयं BMW X1 से चलते हैं फिर भी राम मंदिर निर्माण में सामान्य मजदूर की तरह अपनी सेवा दे रहे हैं।*

*धन्य है आप जैसे लोगों को जो सही मायने में प्रभु राम की सेवा कर रहे हैं।*
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

*ये होते हैं संस्कार....*

*जय श्री राम🙇‍♂️🌹🧧🚩🆚

👍🥳👍*अपने पूरे जीवन काल में**पहली बार ऐसा माहौल बना हुआ है कि..*    *अधिकांश लोगों को 1 जनवरी का नहीं....22जनवरी**की प्रत...
01/01/2024

👍🥳👍

*अपने पूरे जीवन काल में*
*पहली बार ऐसा माहौल बना हुआ है कि..*

*अधिकांश लोगों को 1 जनवरी का नहीं....22जनवरी*
*की प्रतीक्षा है...?*

🙏🙏
*जय सिया राम*

Today's best photo ❤❤❤❤❤❤
01/01/2024

Today's best photo
❤❤❤❤❤❤























तारीख, महीना, साल बदल जाते हैं,परन्तु नही बदलती हमारी दिनचर्या,कलेण्डर बदलने की बधाईयां एक औपचारिकता का एहसास,इसके सिवाए...
01/01/2024

तारीख, महीना, साल बदल जाते हैं,
परन्तु नही बदलती हमारी दिनचर्या,

कलेण्डर बदलने की बधाईयां
एक औपचारिकता का एहसास,

इसके सिवाए कुछ भी तो नही
मनाना ही है अगर नया साल,

दिनचर्या मे लायें नया बदलाव
किसी का दिल न दुखाने का बदलाव,

गैर को अपना बनाने का बदलाव,
देश के लिए समर्पण का बदलाव,

नारी सम्मान के संकल्प का बदलाव,
स्वयं को बुराइयो से मुक्ति का बदलाव,

पवित्र संकल्प लेने का बदलाव
आत्मबोध मे रहने का बदलाव

प्रभु याद के साथ जीने का बदलाव,
जीवन मे ये सब बदलाव लाइए,

शान से नए साल का जश्न मनाइए।

*जय श्री राम
जय हनुमान
ॐ नमः शिवाय
हर -हर महादेव
प्रणाम, आप सभी को साल 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं । 🙏🌹🙏*

जटायु का झुंड पहुंचा अयोध्याविलुप्त गिद्ध कहाॅं से आये अयोध्याजी?चमत्कार या संयोग ।🔥🔥🚩जो हो रहा है सचमुच अद्भुत ही हो रह...
31/12/2023

जटायु का झुंड पहुंचा अयोध्या
विलुप्त गिद्ध कहाॅं से आये अयोध्याजी?

चमत्कार या संयोग ।
🔥🔥🚩

जो हो रहा है सचमुच अद्भुत ही हो रहा है और जिसने अपने जीवन काल में यह सब देख लिया उसका परम सौभाग्य ही कहा जायेगा

अयोध्या में दिखाई दे रहा गिद्धों का झुंड

लोग बोले रहे हैं कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रभु राम के भक्त पहुंचने लगे है अयोध्या

रामायण के प्रमुख पात्र जटायु और संपाती नाम के गिद्ध थे जो दोनो भाई थे और राजा दशरथ के मित्र जिन्होंने जानकी हरण करके ले जाते रावण से युद्ध किया था और घायल हो गए

प्रभु श्री राम जब जानकी जी की खोज में जंगल में भटक रहे थे तो जटायु ने सबसे पहले उन्हें रावण द्वारा सीता हरण की जानकारी दी थी और अपने प्राण त्याग दिए थे

प्रभु श्री राम ने अपने पिता से सदृश जानकर उनका दाह संस्कार विधि विधान से किया था

कलयुग में विलुप्त प्रजाति के गिद्ध झुंड ग्रामीणों को दिखाई देने लगे हैं जो पहले नहीं दिखाई देते थे

जय श्री सीताराम
हरी अनंत हरी कथा अनंता

31/12/2023

राम से बढ़ा, राम का नाम 🙏🏾

30/12/2023

अयोध्या जा रही पहली फ्लाइट (30 दिसंबर 2023), जो कि ट्रायल भी है, उसमें बैठे यात्रियों से पाइलट की वार्ता 🙏🏾
जय सियाराम
जय श्री राम
हर हर महादेव
जय श्री कृष्ण

*💐हनुमान जी कौन हैं💐*पार्वती जी ने शंकर जी से कहा - भगवन अपने इस भक्त को कैलाश आने से रोक दीजिए, वरना किसी दिन मैं इसे अ...
30/12/2023

*💐हनुमान जी कौन हैं💐*

पार्वती जी ने शंकर जी से कहा - भगवन अपने इस भक्त को कैलाश आने से रोक दीजिए, वरना किसी दिन मैं इसे अग्नि में भस्म कर दूंगी।

यह जब भी आता है, मैं बहुत असहज हो जाती हूँ। यह बात मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं है। आप इसे समझा दीजिए, यह कैलाश में प्रवेश न करें।

शिव जी जानते थे कि पार्वती सिर्फ उनके वरदान की मर्यादा रखने के लिए रावण को कुछ नहीं कहती हैं।

वह चुपचाप उठकर बाहर आकर देखते हैं। रावण नंदी को परेशान कर रहा है।

शिव जी को देखते ही वह हाथ जोड़कर प्रणाम करता है। प्रणाम महादेव।

आओ दशानन कैसे आना हुआ ?

मैं तो बस आप के दर्शन करने के लिए आ गया था महादेव।

अखिर महादेव ने उसे समझाना शुरू किया। देखो रावण तुम्हारा यहां आना पार्वती को बिल्कुल भी पसंद नहीं है। इसलिए तुम यहां मत आया करो।

महादेव यह आप कह रहे हैं। आप ही ने तो मुझे किसी भी समय आप के दर्शन के लिए कैलाश पर्वत पर आने का वरदान दिया है।

और अब आप ही अपने वरदान को वापस ले रहे हैं। ऐसी बात नहीं है रावण।

लेकिन तुम्हारे क्रिया कलापों से पार्वती परेशान रहती है और किसी दिन उसने तुम्हें श्राप दे दिया तो मैं भी कुछ नहीं कर पाऊंगा। इसलिए बेहतर यही है कि तुम यहां पर न आओ।

फिर आप का वरदान तो मिथ्या हो गया महादेव।

मैं तुम्हें आज एक और वरदान देता हूं। तुम जब भी मुझे याद करोगे। मैं स्वयं ही तुम्हारे पास आ जाऊंगा। लेकिन तुम अब किसी भी परिस्थिति में कैलाश पर्वत पर मत आना।

अब तुम यहां से जाओ, पार्वती तुमसे बहुत रुष्ट है। रावण चला जाता है।

समय बदलता है हनुमानजी रावण की स्वर्ण नगरी लंका को जला कर राख करके चले जाते हैं। और रावण उनका कुछ नहीं कर सकता है।

वह सोचते-सोचते परेशान हो जाता है कि आखिर उस हनुमान में इतनी शक्ति आई कहां से।

परेशान हो कर वह महल में ही स्थित शिव मंदिर में जाकर शिवजी की प्रार्थना आरम्भ करता है।

*जटाटवीगलज्जल प्रवाहपावितस्थले।*
*गलेऽवलम्ब्य लम्बितां भुजंगतुंगमालिकाम्‌।।*

उसकी प्रार्थना से शिव प्रसन्न होकर प्रकट होते हैं। रावण अभिभूत हो कर उनके चरणों में गिर पड़ता है।

कहो दशानन कैसे हो ? शिवजी पूछते हैं।

आप अंतर्यामी हैं महादेव। सब कुछ जानते हैं प्रभु।

*एक अकेले बंदर ने मेरी लंका को और मेरे दर्प को भी जला कर राख कर दिया।*

मैं जानना चाहता हूं कि यह बंदर **जिसका नाम हनुमान है आखिर कौन है ?**

और प्रभु उसकी पूंछ तो और भी ज्यादा शक्तिशाली थी। किस तरह सहजता से मेरी लंका को जला दिया। मुझे बताइए कि यह हनुमान कौन है ?

शिव जी मुस्कुराते हुए रावण की बात सुनते रहते हैं। और फिर बताते हैं कि रावण *यह हनुमान और कोई नहीं मेरा ही रूद्र अवतार है।*

विष्णु ने जब यह निश्चय किया कि वे पृथ्वी पर अवतार लेंगे और माता लक्ष्मी भी साथ ही अवतरित होंगी। तो मेरी इच्छा हुई कि मैं भी उनकी लीलाओं का साक्षी बनूं।

और जब मैंने अपना यह निश्चय पार्वती को बताया तो वह हठ कर बैठी कि मैं भी साथ ही रहूंगी। लेकिन यह समझ नहीं आया कि उसे इस लीला में किस तरह भागीदार बनाया जाए।

तब सभी देवताओं ने मिलकर मुझे यह मार्ग बताया। आप तो बंदर बन जाइये और शक्ति स्वरूपा पार्वती देवी आपकी पूंछ के रूप में आपके साथ रहे, तभी आप दोनों साथ रह सकते हैं।

और उसी अनुरूप मैंने हनुमान के रूप में जन्म लेकर राम जी की सेवा का व्रत रख लिया और शक्ति रूपा पार्वती ने पूंछ के रूप में और उसी सेवा के फल स्वरूप तुम्हारी लंका का दहन किया।

अब सुनो रावण! तुम्हारे उद्धार का समय आ गया है। अतः श्री राम के हाथों तुम्हारा उद्धार होगा। मेरा परामर्श है कि तुम युद्ध के लिए सबसे अंत में प्रस्तुत होना। जिससे कि तुम्हारा समस्त राक्षस परिवार भगवान श्री राम के हाथों से मोक्ष को प्राप्त करें और तुम सभी का उद्धार हो जाए।

*रावण को सारी परिस्थिति का ज्ञान होता है और उस अनुरूप वह युद्ध की तैयारी करता है और अपने पूरे परिवार को राम जी के समक्ष युद्ध के लिए पहले भेजता है और सबसे अंत में स्वयं मोक्ष को प्राप्त होता है।

ll जय_सियाराम_जी lll🙏🌹 ॐ_नमः_शिवाय ll🙏🌹
*!!जय हनुमान!!*🙏🌹
*!!! हर हर महादेव 🙏🏾

Address

27/2, Chowk Ayodhya Road, Sai Nagar
Ayodhya
224123

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when चलो अयोध्या - Visit Ayodhya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to चलो अयोध्या - Visit Ayodhya:

Videos

Share

Nearby travel agencies


Other Ayodhya travel agencies

Show All